[Advertisement]

IAS बनना चाहते हैं तो इन 8 कामों को जरुर करें, वर्ना...

दोस्तों हमारी कोशिश है कि हम आपको मुफ्त में अच्छा से अच्छा प्रमाणिक नोट्स और मार्गदर्शन प्रदान करें. इसके लिए हम लगातार कोशिश कर रहे हैं. आप भी इस बात को अच्छी तरह से जानते होंगे कि सफल वही होता है जो रणनीति बनाकर आगे बढ़ता है. IAS का  किला फतह करना चाहते हैं तो  कुछ खास बातों को ध्यान रखना होगा. इन्हीं बातों को शिवा ठाकुर शिवा जी ने अपनी फेसबुक वॉल पर पोस्ट किया है. हम उनकी वॉल से इस पोस्ट को साभार लेकर आपके सामने पेश कर रहे हैं. क्योंकि शिवा जी का ये पोस्ट पढ़ने के बाद आप समझ जाएंगे कि महंगी कोचिंग करने से कोई आईएएस नहीं बनता आईएएस बनने के लिए 8 बातों को अपनी जिंदगी में उतारना बेहद जरुरी है. शिव जी का लेख हम नीचे हू-ब-हू दे रहे हैं. आप सिर्फ इसे पढ़िए ही नहीं बल्कि इसे अपने जीवन में उतार भी लीजिए. और हां पढ़ने के साथ ही इस लेख के नीचे फेसबुक शेयर का बटन दबाना ना भूलें क्योंकि आपका एक शेयर कई छात्रों का भला कर सकता  है. और कहा भी गया है कि कर भला तो हो भला.

धन्यवाद
-----------------------------------------------------------------------------------------
शिवा ठाकुर जी का लेख हू-ब-हू पढ़िए.

अगर आप सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो एग्जाम क्लियर करने के लिए आपको कोचिंग की जरूरत नहीं है. आप चाहें तो सेल्फ असेस्मेंट से भी एग्जाम क्लियर कर सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि एक रणनीति बनाएं उसी के अनुसार अपनी तैयारी करें.खासकर समय की कमी को देखते हुए सवालों को हल करने की प्रैक्टिस करें. ऐसे ही कुछ टिप्स जो आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे.


1.इकोलॉजी, एंवायरमेंट, आर्ट और कल्चर पर करना होगा फोकस: कैंडिडेट्स को इकोलॉजी, एंवायरमेंट, आर्ट और कल्चर पर फोकस करना होगा. इन सभी टॉपिक्स की अच्छे से तैयारी करनी होगी खासकर इनकी स्टडी के लिए ऐसे नोट्स बनाएं जिनमें विषय को विस्तार से समझाया गया हो.


2.सही किताबों का करें चयन: कई किताबों को पढ़ने से अच्छा है एक ऐसी क्व़ॉलिटी की किताब पढ़ें जिससे आपके बेसिक कॉंन्सेप्ट क्लियर हो जाएं.


3. नोट्स की लें मदद: टॉपिक्स की अच्छे तरीके से पढ़ाई के लिए जरूरी है कि आप उससे जुड़े नोट्स बनाएं.नोट्स की मदद से आप सिलेबस को एक नजर में रिवाइज कर सकते हैं.


4.मॉक टेस्ट पेपर से करें तैयारी: स्टूडेंट्स मॉक टेस्ट पेपर और पिछले सालों के पेपर्स से से तैयारी कर सकते हैं. मॉक टेस्ट से तैयारी कर आप अपनी स्पीड तो बढ़ा ही सकते हैं बल्कि इसकी मदद से सवालों को जल्दी हल करने की समझ भी बढ़ती है.


5.अपने बेसिक रखें क्लियर: कैंडिडेट्स को बदले हुए पैटर्न के अनुसार अपने बेसिक क्लियर करने होंगे. सिविल सर्विस प्री एग्जाम के लिए काफी कम महीने बचे हैं इसलिए कैंडिडेट्स को बेसिक पर काफी मेहनत करनी होगी.


6.नियमित रूप से पढ़ें अखबार: उम्मीदवारों को एग्जाम में सक्सेस पाने के लिए अच्छे से और रोजाना 2-3 अखबार को पढ़ना चाहिए. अखबार से देश-दुनिया, खेल, सिनेमा जगत की जानकारी तो मिलती ही है साथ ही संपादकीय से अधिकतर विषयों के बारे में विस्तार से पता चलता है.


7.एनसीईआरटी की किताबों को जरूर पढ़ें: सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेट्स को एनसीईआरटी की किताबें जरूर पढ़नी चाहिए. आप इन किताबों से शॉर्ट नोट्स भी बना सकते हैं.


8.रटने से अच्छा है विषय को समझें: अगर आप किसी विषय को रट रहे हैं तो आप कुछ समय बाद भूल जाएंगे इसलिए घटनाओं के विश्लेषण करने की आदत डालें. इससे आप उसे हमेशा याद रखेंगें. इसके लिए आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं और घटनाओं के आगे और पीछे के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर विश्लेषण कर सकते हैं.


अगर ये लेख आपको पसंद आया हो तो नीचे फेसबुक शेयर का बटन जरुर दबाएं.

गबज का फॉर्मूला, कंफ्यूजन में सवाल नहीं होंगे गलत

हर परीक्षा में राज्यों के नृत्यों से जुडे सवाल आते हैं. इन सवालों में कुछ सवाल ऐसे हैं जो अक्सर कंफ्यूजन की वजह से गलत हो जाते हैं. लेकिन अगर आप नीचे लिखें इन ट्रिक को दिमाग में फिट कर लें तो आगे से आपके ये सवाल गलत नहीं होंगे. 
---------------------------------------------
  • करेले की कथा = केरल = कथकली
  • पंजे में भांग डालो = पंजाब = भांगड़ा
  • राजा तुम घूमो = राजस्थान = घूमर
  • असम कि बहू = असम = बिहू
  • अरुण का मुखौटा = अरुणाचल = मुखौटा
  • गुजर गई गरीबी = गुजरात = गरबा
  • झाड़ू में छाऊ = झारखण्ड = छऊ
  • UK में गढ़वा = उत्तराखंड = गढ़वाली
  • अंधेरे में खाई कच्ची पूरी=आंध्र प्रदेश = कचीपूडी
  • छतरी में गाड़ी = छत्तीसगढ़ = गाडी
  • हिम्मत की धमाल = हिमाचल = धमाल
  • गोवा की मंडी = गोवा = मंडी
  • बंगले कि काठी = पश्चिम बंगाल = काठी
  • मेघ लाओ = मेघालय = लावणी
  • नाग की चोंच = नागालैंड = चोंग
  • उड़ी बाबा उड़ीं बाबा = उड़ीसा = ओड़िसी
  • कान (कर्ण) में करो यक्ष ज्ञान = कर्नाटक = यक्ष ज्ञान
  • जम्मुरा = जम्मू कश्मीर = राउफ
  • तुम मिले भरत = तमिलनाडु = भरतनाट्यम
  • उत्तर की रास = उत्तर प्रदेश = रासलीला
NOTE:-अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो नीचे फेसबुक शेयर का बटन जरूर दबाएं.
PCS बनने के लिए जरुर पढ़ें...CLICK HERE



दो हफ्ते में कैसे पास करें PCS की परीक्षा? जरुर पढ़े ये TRICK


अगर आप यूपीपीसीएस की तैयारी कर रहे हैं तो हालही में लोअर सबार्डिनेट परीक्षा में सफल आलोक ह्यूमनिस्ट जी की ये पोस्ट जरुर पढ़ें. आलोक जी UPPSC TARGET के ग्रुप एडमिन हैं. हम नीचे उनकी पोस्ट साभार के साथ हू-ब-हू पोस्ट कर रहे हैं.
-----------------------------------------------------------------------------------
आलोक ह्यूमनिस्ट 
to UPPSC TARGET
अगले 14 दिन के लिए मेरी रणनीति ऐसी होगी। आप भी इसे आजमा सकते हैं..

1. दृष्टि या लक्ष्य में से किसी मैगजीन को पढ़कर दुहरा लूंगा। प्रयास करूँगा कि किसी भी खंड (अध्याय) को दुहरा कर ही अगला खंड शुरू करूं क्योंकि किसी भी तथ्य को 2-3 दिन में दुहराने पर ही उसका लाभ मिलता है।

2. उत्तर प्रदेश के लिए परीक्षावाणी के बॉक्स और घटनाचक्र पूर्वावलोकन को हल करूंगा।

3. घटनाचक्र पूर्वावलोकन से सिर्फ उन्हीं विषयों को हल करूँगा जिनपर मेरी पकड़ अपेक्षाकृत कमजोर है। उदाहरण के लिए भूगोल इतिहास और राज्ययवस्था पर मेरी पकड़ मजबूत है तो इन्हें पढ़ने में समय खर्च करने से विशेष लाभ नहीं मिलेगा। इससे मुझे थोडा अतिरिक्त समय मिलगा जिसका उपयोग मैं घटनाचक्र के भारतीय अर्थव्यवस्था और विज्ञान के वोल्यूम को बेहतर ढंग से हल करने में करूँगा। साथ ही नीचे के बॉक्स पर भी पर्याप्त ध्यान दूंगा। आप को भी ऐसा ही करना चाहिए।

4. प्रतियोगिता दर्पण के अर्थव्यवस्था अतिरिक्तांक में शुरू में लिखे आंकड़ों को फिर से पढूंगा।

5. मैंने पिछले वर्षों में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर गूगल बाबा की सहायता से कुछ नोट्स बनाये है जिन्हें एक बार देख लूंगा।

6. अगर मैं इसे 14 दिनों की नोटिस पर होने वाली परीक्षा मान लूँ तो मुझे नहीं लगता कि आयोग के महाभियोग से बचने के लिए इससे संक्षिप्त और कारगर तैयारी हो सकती है। क्या कहते हैं आप?

NOTE-अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो नीचे फेसबुक शेयर का बटन दबाकर इस कीमती पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा परीक्षार्थियों तक जरुर पहुंचाएं.



उत्तर प्रदेश की जनसंख्या से जुड़े इन तथ्यों को तैयार कर लें? हर साल सवाल पूछे जाते हैं


दोस्तों यूपीपीसीएस की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के लिए हम लगातार उपयोगी नोट्स प्रकाशित कर रहे हैं. परीक्षा में अब चंद रोज बचे हैं. सीरियस छात्रों के लिए ये दिन सबसे अहम हैं. अगर आप सिर्फ हफ्तेभर जमकर मेहनत कर दीजिए तो प्री निकलना तय हैं. लेकिन इन दिनों आपको सलेक्टिव पढ़ाई पर जोर देना चाहिए. उन तथ्यों को बार-बार दोहराना चाहिए जो परीक्षा में आ सकते हैं. इसी बात को ध्यान में रखकर हम उन तथ्यों को प्रकाशित कर रहे हैं जो परीक्षा के लिए बेहद अहम हैं. हमारी अनुभवी टीम को विश्वास है कि अगर आप इन तथ्यों को तैयार कर लेते हैं तो परीक्षा में आपकी सलेक्शन दर दूसरों से 80 से 90 फीसदी तक बढ़ जाएगी. 

परीक्षा में जनसंख्या से जुड़े सवाल आने लगभग तय रहते हैं. आज हम आपको उत्तर प्रदेश के जनसंख्या आंकड़े से जुड़े अहम तथ्य दे रहे हैं. इन्हें सिर्फ पढ़िये नहीं याद कर लीजिए. क्योंकि परीक्षा में इन 25 सवालों में से कुछ सवाल आने तय हैं. 
  1. उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 19,98,12,341 हैं. चीन, भारत, अमेरिका और इंडोनेशिया के बाद उतर प्रदेश 5 वे स्थान पर है.
  2. भारत की कुल आबादी में से 16.50% जनसंख्या उत्तर प्रदेश में रहती है जबकि उत्तर प्रदेश देश के क्षेत्रफल का केवल 7.33 % हैं.
  3. उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े नगर निगमलखनऊ > कानपुर > गाजियाबाद 
  4. सर्वाधिक आबादी बाले चार जिले इलाहाबाद > मुरादाबाद > गाजियाबाद > आजमगढ़
  5. सबसे कम आबादी वाले चार जिले महोबा < चित्रकूट < हमीर पुर < श्रावस्ती 
  6. सर्वाधिक पुरुष आबादी और महिला आबदी इलाहाबाद 
  7. 0 - 6 आयुवर्ग की जनसंख्या 15.41 % जिसकी सबसे अधिक आबादी इलाहाबाद जिले में हैं.
  8. प्रतिशत के हिसाब से सर्वाधिक (0-6आयुवर्ग ) की जनसंख्या बहराइच तथा सबसे कम कानपुर में है.
  9. उत्तरप्रदेश की की दशकीय वृद्धि दर 20.22 रही देश में उत्तर प्रदेश का इस मामले में 15 वां स्थान है.
  10. सबसे अधिक वृद्धि दर वाले चार जिले गौतम बुद्ध नगर > गाजियाबाद > श्रावस्ती > बहराइच
  11. न्यूनतम पांच दशकीय वृद्दि दर वाले राज्य कानपुर नगर < हमीर पुर < बागपत
  12. जनसंख्या घनत्व 829 व्यक्ति प्रतिवर्ग किमी है देश में जनघनत्व मामले में उत्तर प्रदेश का चौथा स्थान है.
  13. यूपी के शीर्ष जनसंख्या घनत्व वाले जिले गाजियाबाद > वाराणसी > लखनऊ 
  14. यूपी न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाले जिले ललितपुर < सोनभद्र < हमीर पुर < महोबा
  15. उत्तर प्रदेश की साक्षर दर 67.7 %, पुरुष साक्षरता 77.3% और .महिला साक्षरता 57.2%
  16. 2001-2011 में साक्षरता में 11.34 की वृद्धि हुई.  उत्तर प्रदेश साक्षर जनसंख्या वृद्धि में तीसरे स्थान पर है.
  17. सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला गौतम बुद्ध नगर > कानपुर नगर > औरेया>इटावा>गाजियाबाद
  18. न्यूनतम साक्षरता वाला जिला श्रावस्ती < बहराइच < बलरामपुर<बदायूं<रामपुर
  19. न्यूनतम पुरुष और महिला साक्षरता वाला जिला श्रावस्ती
  20. सर्वाधिक पुरुष साक्षरता गौतमबुद्ध नगर, सर्वाधिक महिला साक्षरता कानपुर.
  21. लिंगानुपात 912 है जोकि 2001 की तुलना में 14 अधिक है.
  22. शीर्ष लिंगानुपात वाले जिलेजौनपुर > आजमगढ़ > देवरिया
  23. न्यूनतम लिंगानुपात वाले जिले- गौतमबुद्ध नगर < बागपत
  24. यूपी की ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत 77.7 % और नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत 22.3 है.
  25. नगरीय जनसंख्या के मामले में महाराष्ट्र का पहला और उत्तर प्रदेश का दूसरा स्थान है.
PCS-2016 से जुड़े इन तथ्यों को जरुर से तैयार कर लें. CLICK HERE
NOTE:-अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई तो नीचे फेसबुक शेयर का बटन दबाकर इसे शेयर करें. ताकि दूसरे परीक्षार्थी भी इसका फायदा उठा सकें. 

सलेक्शन के लिए इन सवालों को आज ही रट लें

IMP QUESTION & ANSWER FOR ALL EXAM-2016
NO
  QUESTION
ANSWER
1
कोयला उत्पादन में अग्रणी राज्य
छत्तीसगढ़
2
चीनी उत्पादन में अग्रणी राज्य
उत्तर प्रदेश
3
गेहूँ का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य
उत्तर प्रदेश
4
गेहूँ उत्पादकता में अग्रणी राज्य
पंजाब
5
दुग्ध उत्पादन में अग्रणी राज्य
उत्तर प्रदेश
6
जूट का सर्वाधिक क्षेत्रफल
पश्चिम बंगाल
7.
मत्स्य पालन में अग्रणी राज्य
पश्चिम बंगाल
8.
सब्जी उत्पादन में अग्रणी राज्य
पश्चिम बंगाल
9.
पवन ऊर्जा उत्पादन में सबसे आगे?
तमिलनाडु
10
कपास उत्पादन में प्रथम राज्य कौन है?
गुजरात
NOTE:-अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो नीचे फेसबुक शेयर का बटन जरुर दबाएं. 

करेंट अफेयर्स के ये 10 सवाल जरुर तैयार कर लें

IMP QUESTION & ANSWER FOR    EXAM-2016
NO
  QUESTION
ANSWER
1
21वें राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन कहां होगा?
ऑस्ट्रेलिया (गोल्ड कोस्टसिटी) 2018
2
36वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां होना है?
गोवा (2016)
3
55वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप कहां संपन्न हुई?
पश्चिम बंगाल
(कोलकाता)
4
नवंबर 2015 में श्रीलंका दौरे में वनडे मैचों के लिए किसे प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया?
रविचंद्रन अश्विन
5
जुलाई 2015 के जिम्बॉम्वे दौरे में वनडे मैचों में किसे प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया?
अंबाती रायडु (भारत)
6
जून 2015 में बांग्लादेश के दौरे में वन डे मैचों में किसे प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया?
मुस्ताफिजुर रहमान (बांग्लादेश)
7.
विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप-2015 का आयोजन कहां हुआ?
इंडोनेशिया (जकार्ता)
8.
IPL-8 की विजेटा टीम कौन है?
मुंबई इंडियंस
(रोहित शर्मा)
9.
IPL-8 का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (कोलकाता)?
आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज)
10
विश्व कप क्रिकेट-2015 की विजेता टीम?
ऑस्ट्रेलिया

 

 NOTE:-अगर पोस्ट पसंद आई हो तो नीचे फेसबुक शेयर का बटन जरुर दबाएं




विज्ञापन

Comments system