[Advertisement]

करेंट अफेयर्स के 60 IMP चुनिंदा सवाल... Important current affairs questions

[Advertisement]
[Advertisement]

1- पूर्व भारतीय विकेटकीपर सैयद किरमानी कर्नल सी के नायडू पुरस्कार के लिए चयनित.

2- 24 दिसंबर : राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस.

3- जिम्बॉब्वे ने चीनी मुद्रा युआन को आधिकारिक तौर पर अपनाने की घोषणा की.

4- मेक इन इंडिया अभियान के तहत चीन की मोबाइल हैंडसेट कंपनी विवो ने 22 दिसंबर 2015 को भारत में मैन्यु फैक्चररिंग और एसेंबलिंग फैसिलिटी बनाने पर 125 करोड़ (12.5 करोड़ युआन) का इन्वेस्टमेंट किया है. (ग्रेटर नोएडा में पहला प्रोडक्श न प्लां ट लगाया गया)

5-बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री आदर्श नगर निकाय योजना लागू करने का निर्णय लिया.

6- स्टीव स्मिथ वर्ष 2015 के आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द इयर चुने गए.

7-22 दिसंबर को ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ के रूप में मनाया गया.

8- गुजरात झुग्गी वासियों के पुनर्वास के लिए पीपीपी परियोजना शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बना

9- एंडी मरे वर्ष 2015 के ‘बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ़ द इयर’ चुने गए.

10- 25 वर्षीय केन विलियमसन 21 दिसंबर 2015 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पाने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर बन गए.

11- वर्ष 2016 को अन्तर्राष्ट्रीय दलहन वर्ष के रूप में मनाए जाने की घोषणा.

12- फिलीपींस की पिया अलोंज़ो वर्त्ज़बैक मिस यूनिवर्स-2015 बनीं.

13- मिस स्पेन मिरिया लालागुना रायो 'मिस वर्ल्ड 2015' चुनी गईं.

14- उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में पॉलिथीन के प्रयोग पर लगाया प्रतिबन्ध
(इलाहाबाद उच्च न्यायलय ने 18 नवंबर को राज्य सरकार को आदेश दिए थे कि पूरे प्रदेश में पॉलीथीन पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए 31 दिसंबर तक अध्यादेश जारी करे.)

15- उप्र के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 17 दिसम्बर 2015 को "गोरखपुर" जनपद के बहुमुखी विकास हेतु लगभग 585 करोड़ रुपए की 148 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.

16- फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद भारत के 67वें गणतंत्र दिवस समारोह में 26 जनवरी 2016 को मुख्य अतिथि होंगे.

17- भारत और स्पेन के बीच बंदरगाह मामलों में सहयोग हेतु समझौते पत्र को मंजूरी

18- 16 दिसंबर को पूरे देश में विजय दिवस के रूप में मनाया गया
(भारतीय सेना द्वारा वर्ष 1971 में पाकिस्तान सेना पर जीत (16 दिसंबर 1971) के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष विजय दिवस मनाया जाता है.) (महत्वपूर्ण प्रश्न)

19-
सड़क सुरक्षा पर राधाकृष्णन पैनल की सिफारिशों को लागू करने वाला पहला राज्य बना- दिल्ली

20-आतंकवाद के विरुद्ध सऊदी अरब ने की 34 देशों के गठबंधन की घोषणा
(इस गठबंधन का संचालन-केंद्र सऊदी अरब की राजधानी रियाद में स्थापित किया जाएगा)

21-विश्व बैंक ने "शॉक वेव्स : मैनेजिंग द इंपैक्ट्स ऑफ क्लाइमेट चेंज ऑन पोवर्टी'' नामक शीर्षक से रिपोर्ट जारी की
(रिपोर्ट में जलवायु परिवर्तन और गरीबी के मध्य दुहरे संबंध ( परस्पर क्रिया) की जांच की गयी है और निष्कर्ष निकाला गया है कि विश्व में बढ़ती गरीबी के प्राथमिक कारकों में से एक जलवायु परिवर्तन है.)

22- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 दिसम्बर 2015 को संयुक्त कमांर्डस सम्मेलन की अध्यक्षता की.
यह पहली बार दिल्ली से बाहर कोच्चि तट से 50 किलोमीटर की दूरी पर आईएनएस विक्रमादित्य पर इस सम्मेलन का आयोजन किया गया.****

23- कॉयर उद्यमी योजना: सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यम मंत्रालय की एक पहल
कॉयर उद्यमी योजना, नारियल जटा क्षेत्र की एक क्रेडिट लिंक अनुदान योजना है.

24- दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद का 26 वां सम्मेलन विजयवाड़ा में आयोजित

25- राजस्थान स्मार्ट सिटी प्रस्ताव पेश करने वाला भारत का पहला राज्य बना

26- वन रैंक वन पेंशन के लिए न्यायिक समिति का गठन
न्यायिक समिति की अध्यक्षता पटना उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश एल. नरसिम्हा रेड्डी करेंगे.

27- सबसे बड़ा तिब्बती बौद्ध महोत्सव ‘लोसर’ का लद्दाख क्षेत्र ** में शुभारम्भ

28- भारतीय मूल के तमिल लेखक ** जमालुद्दीन मोहम्मद साली**** को 11 दिसंबर 2015 को 2015 साउथ ईस्ट एशियन अवार्ड फॉर सिंगापुर प्रतिष्ठित पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया.

30- सउदी अरब में पहली बार महिलाओं ने स्थानीय निकाय चुनावों में जीत दर्ज की

31-शरद पवार की आत्मकथा “लाइफ ऑन माय टर्म्स” का विमोचन किया

32-अहमद जावेद सऊदी अरब के राजदूत नियुक्त

33-यूनेस्को ने वाराणसी और जयपुर को यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज़ नेटवर्क में शामिल किया

34- भारत एवं जापान के बीच दोहरे कराधान समझौते में संशोधन करने हेतु प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर

35-बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए जापान भारत को कुल 12 अरब डॉलर यानी करीब 80,400 करोड़ रुपये ( कही
SHARE

1 comments:

विज्ञापन

Comments system