[Advertisement]

करेंट अफेयर्स नोट्स... हर परीक्षा के लिए जरुरी

[Advertisement]
[Advertisement]
@स्वच्छ सर्वेक्षण 2016 में प्रथम स्वच्छ शहर- मैसूर (कर्नाटक) 
@ स्वच्छ सर्वेक्षण 2016 में निचले पायदान पर- धनबाद (झारखंड)
@ प्रथम मेक इन इंडिया सप्ताह का आयोजन स्थल- मुंबई 
@ अबुधाबी के क्राउन प्रिंस-शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नहयान 
@फ्री बेसिक्स योजना किस सोशल साईट की है- फेसबुक 
@ भारत में फेसबुक का यूज करने वाले लगभग=400 मिलियन 
@ जीवन की गुणवत्ता के आधार पर विएना दुनिया का सर्वश्रेष्ठ शहर.
@ जीवन की गुणवत्ता के आधार पर हैदराबाद का 139 वां स्थान.


-पुणे 144 वां
- बंगलुरु 145 वां
- चेन्नई 150 वां 
- मुंबई 152 वां 
- कोलकाता 160 वां
- मुंबई 161 वां
 
@शस्त्र निर्यातक देश क्रमश; अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस, जर्मनी 
@ शस्त्र आयातक देश; भारत, सऊदी अरब, चीन, युएई, आस्ट्रेलिया 
@अन्तर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार सूचकांक 2016 में अंतिम – वेनेजुएला 38 वां भारत – 37 वां स्थान 
@ अन्तर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार सूचकांक 2016 में क्रमशः पांच देश- यूएसए, uk, जर्मनी, फ्रांस, स्वीडन 
@ श्रीलंका राष्ट्रपति- मैत्रीपाला सिरिसेना, प्रधानमंत्री-रानिल विक्रमसिंघे 
@ सार्क देश- अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, भारत 
@ आर्थिक सूचकांक २०१६ में भारत का स्थान- 123 वां 
@ आर्थकि स्वतंत्रता सूचकांक, 2016 में शीषि 5 स्थानों वाले स्वतंत्र (Free) देशों का क्रम इस प्रकार हैं-
(1) हांगकांग (स्कोर-88.6)
(2) सिंगापुर (स्कोर-87.8)
(3) न्यूजीलैंड (स्कोर-81.6)
(4) स्विट्जरलैंड (स्कोर-81.0)
(5) ऑस्रेललया (स्कोर-80.3)

@ आर्थिक सूचकांक २०१६ में निचले पांच स्थान प्राप्त करने वाले देश क्रमशः हैं-178. उत्तर कोरिया (स्कोर-2.3),
177. क्यूबा (स्कोर-29.8), 176. वेनेजुएला (स्कोर-33.7), 175. ज़िम्बाब्वे (स्कोर-38.2) .174
तुर्की मेेनिस्तान--(स्कोर-41.9)
@भारत में किस बैंक ने जापान डेस्क का शुभारम्भ किया-SBI 
@RBI का गवर्नर- डा. रघुराम जी. राजन ने रेपो दर= 6.75%, रिवर्स रेपो दर= 5.75%, बैंक दर=7.75%
@भारत चावल का सबसे बडा निर्यातक बना. चावल निर्यातक देश क्रमश:भारत, थाईलैंड, वियतनाम 
@ARM है- एंटी रेडिएशन मिसाइल, हवा से सतह में मार करती है.
@प्रथ्वी II का परिक्षण स्थल- चांदीपुर, बालासोर, ओडिशा, मार्क क्षमता- 350 km, सतह से सतह पर मार 
@- सुपर अर्थ है- पृथ्वी से 40 प्रकाश वर्ष दूर, पृथ्वी से आठ गुना बडा बृहद ग्रह. इसे 55 कैंक्री नाम दिया 
@आकाश मिसाइल स्वदेशी सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है, 
मारक क्षमता=25 km 
परीक्षण रेंज= चांदीपुर
बालासोर, ओडिशा 
@दिल्ली ओपन- 2016 विजेता=स्टीफेन रोबर्ट 
@7 फरवरी 16 दिल्ली मैराथन लीग में हाफ मैराथन का पुरुष विजेता-प्रदीप सिंह 
महिला विजेता- किरण सहदेव 
@फीफा का अध्यक्ष- गिआनी इनफैनटिनो, कार्यकाल 2019 तक रहेगा 
नोट- सेप ब्लाटर के निलंबन के बाद कार्यवाहक रहे- इस्सा हायतो
@उज्जैन की U-14 सौम्या अग्रवाल ने स्कीपिंग रोप में 1 मिनट में 160 कूद का विश्व रिकॉर्ड बनाया.
@NHRC अध्यक्ष- HL दत्तू 
@BARC निदेशक- KN व्यास 
@भारतीय मूल के अमर सिंह बने मलेशिया की राजधानी के पुलिस कमिश्नर 
@फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान= नाईट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर, विजेता अभी हाल में- सुनंद शर्मा 
नोट- नाईट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर का श्रीगणेश नेपोलियन बोनापार्ट ने 1802 में किया 
@अरुणाचल में विधान सभा सीट-60, मुक्यमंत्री- कालिखो पुल 
@IMF की प्रबंध निदेशक- क्रिस्टिन लेगार्ड 
@HPCL का अध्यक्ष एवं CMD- MK सुराना, HPCL देश की तीसरी बड़ी विपणन कंपनी 
@उस्ताद अब्दुल राशीद खान का सम्बंध इस घराने से- ग्वालियर घराना 
@बोलीवूड में सर्वाधिक गीत लिखने का गिनीज कीर्तिमान इनके नाम-समीर अनजान 
@हनुमनथप्पा थल सेना की किस रेजिमेंट से थे- 19 मद्रास रेजिमेंट 
@रेलवे बोर्ड के सचिव-RK वर्मा 9 फरवरी 16 
@IPCC के अध्यक्ष-डा. राजेंद्र कुमार पचौरी 
@ निदा फाजली का निधन स्थल-मुंबई 8 फरवरी 16 
नोट- इनका पूरा नाम- मुकतिदा हसन निदा फाजली, शायर, गीतकार 
@भारतीय राष्ट्रपति द्वारा नेपाली सेना प्रमुख जनरल राजेंद्र क्षेत्री को भारतीय सेना की किस रैंक से नवाजा- जनरल 
@मुंबई का पुलिश कमिश्नर-दत्ता पडसलगीकर 30 जनवरी16
@सशस्त्र बल की महानिदेशक- अर्चना रामासुन्दरम 1 फरवरी 16 
@सीमा सुरक्षा बल (BSF) का महानिदेशक-KK शर्मा 1 फरवरी 16 
@CRPF का महानिदेशक- K दुर्गा प्रसाद 1 फरवरी 16 
@ सौर ऊर्जा से चलने वाली विश्व की प्रथम संसद- पाकिस्तान की 

by- मुकेश भारती
SHARE

0 comments:

Post a Comment

विज्ञापन

Comments system